12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी में मिली सफलता

जिले में शराबबंदी और अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली.

बिहारशरीफ. जिले में शराबबंदी और अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली. नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव में एक विशेष छापेमारी के दौरान 19 वर्षीय युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से एक देशी राइफल बरामद की है.

सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थानांतर्गत नोनिया बिगहा निवासी नंदलाल चौहान का पुत्र संतोष कुमार (19) अपने घर के पिछले हिस्से में जलावन और खगड़े के बीच अवैध हथियार छुपाकर रखा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी और तत्काल कार्रवाई का निर्देश मिला.

इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 के निर्देश पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. इस टीम में दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, रणधीर कुमार, मनोज कुमार पंडित, सुनील राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम ने संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित छापेमारी की और आरोपित के घर की तलाशी ली.

पुलिस ने संतोष कुमार की निशानदेही पर जलावन और खगड़े के बीच छुपाकर रखी गयी एक राइफल बरामद की. बरामदगी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गयी. अधिकारियों के अनुसार हथियार की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि उसके स्रोत और इस्तेमाल की जानकारी मिल सके. इस मामले में नूरसराय थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान यह भी पता लगाया जायेगा कि युवक इस अवैध हथियार का इस्तेमाल किन गतिविधियों के लिए करने की योजना बना रहा था और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह या सप्लाइ चेन तो नहीं है. डीएसपी ने बताया कि अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि त्योहार और चुनाव को देखते हुए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel