बिंद.
होली पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह कि अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों, बुद्धजीवियों व समाजसेवियों ने भाग लिया. बीडीओ जफरूद्दीन ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की. सीओ रामायण कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से होली पर्व के दौरान होनेवाली कठिनाइयों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारा व मिलन का पर्व है. आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने से प्रेम बढ़ता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व में शराव पीकर उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सादे लिबास चौकी चौराहे पर तैनात रहकर हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रखेगी. किसी भी तरह के अफवाह व अश्लील गाना से लोग बचे. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. किसी प्रकार कि समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस को सूचना दे. पुलिस आप सबों कि सेवा के लिए तत्पर हैं. थाना क्षेत्र के किसी भी जगह पर हुड़दंग होता है, तो तुरंत पुलिस को फोन करें ताकि पुलिस समय पर पहुंचकर कार्रवाई कर सके. बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, अनिल कुमार, सरपंच सुबोध यादव, चंद्रमौली प्रसाद, समाजसेवी आजाद कुमार मुन्ना, महेश प्रसाद, सुनील राम, कौशल कुमार, चुन्नु कुमार व अन्य मौजूद थे. होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितथरथरी.
स्थानीय थाना परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही. पुलिस निरीक्षक, सीओ चेतना कुमार व थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली महान पर्व है. इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जायेगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गयी है. थाना में प्रतिनियुक्त अग्निशमन कर्मी द्वारा मवेशियों के लिए आग से सुरक्षा के उपाय एवं होलीका दहन से जुड़े अग्नि सुरक्षा एवं बचाव हेतु विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए मोबाइल नंबर 101/112 शेयर किया. शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि आनंद मोहन, युगेश्वर कुमार पूर्व मुखिया, प्रभात शंकर कुमार, रंजन सिंह, राकेश कुमार, भोला कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है