10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी की आगमन को लेकर बनी रणनीति

स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति भवन में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई.

सिलाव स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति भवन में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्य रूप से 22 अगस्त को गया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नालंदा से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गया पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने का अवसर प्राप्त करेंगे. कार्यकर्ताओं ने यह भी विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी बिहार की जनता को कोई बड़ा तोहफ़ा जरूर देंगे. बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी कि हर बूथ और हर पंचायत से कार्यकर्ताओं की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि नालंदा जिले से भी मजबूती का प्रदर्शन किया जा सके. वही भाजपा मंडल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का पुण्यतिथि श्रद्धा बाबूलाल के साथ मनाई गई. भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया. तदुपरांत श्री शिवकुमार सिंह स्मृति भवन में मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी जितेंद्र कुमार नीरज शामिल हुए उन्होंने कहा कि आज हम लोग अपने एक कर्तव्य नेता की पुण्यतिथि मना रहे हैं हम सभी भाजपाइ यह शपथ लेते हैं कि ईमानदारी पर लग्न के साथ पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे और यही सच्ची श्रद्धांजलि हमारे नेता के लिए होगा. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने कई इतिहास रचे हैं. अटल जी ने देश को ”जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” का बुलंद नारा दिया। इसी का नतीजा था देश की सुरक्षा और दुश्मनों की हिमाकत को रोकने के लिए अटल जी के शासन काल में 1998 में, भारत ने एक सप्ताह में पांच परमाणु परीक्षण किए थे. कहना गलत नहीं होगा कि अटल जी ने ही भारत को एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया. इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में ही चंद्रयान-1 परियोजना पारित की गई. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, भाजपा नेता अभय शुक्ला, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम किशोर सिंह, जिला महामंत्री बबलू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गोलू सिंह, निवर्तमान जिला मंत्री उपेंद्र राजवंशी, श्रवण सिंह, डॉक्टर मुकेश कुमार रविदास, रवि राज, शैलेंद्र कुमार आर्य सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel