9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौवीं तथा 12वीं की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में बनाये गये छह प्रश्न-पत्र वितरण केंद्र

माध्यमिक विद्यालयों के लिए पत्र सोगरा उच्च विद्यालय बिहार शरीफ, आदर्श उच्च विद्यालय बिहार शरीफ तथा बिहार टाउन उच्च विद्यालय बिहार शरीफ में उपलब्ध कराया जायेगा.

बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्देश के आलोक में शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा नौवीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक एवं उत्प्रेषण जांच (सेंट अप) परीक्षा आयोजन के लिए जिला मुख्यालय में प्रश्न-पत्र वितरण केंद्रों का चयन कर उससे सभी विद्यालयों को सम्बद्ध करने का निर्देश दिया गया था. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रश्न-पत्र वितरण कराने के लिए जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में कुल छह वितरण केंद्र चयनित किये गये हैं. माध्यमिक विद्यालयों के लिए पत्र सोगरा उच्च विद्यालय बिहार शरीफ, आदर्श उच्च विद्यालय बिहार शरीफ तथा बिहार टाउन उच्च विद्यालय बिहार शरीफ में उपलब्ध कराया जायेगा. इसी प्रकार जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रश्न पत्र नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल बिहार शरीफ, नेशनल प्लस टू उच्च विद्यालय शेखाना तथा राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय सोहसराय के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. जिले के इन प्रश्न पत्र वितरण केंद्रों से सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को सम्बद्ध किया गया है. संबंधित चयनित वितरण केंद्र के प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है कि गोपनीय प्रश्न-पत्र विद्यालय में सुरक्षित संधारण की संपूर्ण जवाबदेही उनकी होगी. सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधान अथवा प्राधिकृत शिक्षक को परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि के पूर्व प्रश्नपत्र हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है. इसलिए सभी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के आलोक में शिक्षा विभाग, के द्वारा कक्षा नौवीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक एवं उत्प्रेषण जांच (सेंट अप) परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला मुख्यालय में प्रश्न-पत्र वितरण केंद्रों से ससमय प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे. ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel