हिलसा. हिलसा विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया एव महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी अत्रि मुन्नी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वही पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से इंद्रजीत पासवान ने गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि इस्लामपुर विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रुहेल रंजन एवं जन सुराज पार्टी से तनुजा कुमारी और भारतीय मोमिन फ्रंट पार्टी से हरिचरण यादव ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया. वही हिलसा से जनसुराज पार्टी से उम्मीदवार बने उमेश कुमार एव राकेश कुमार निर्दलीय के रूप में एनआर कटवाया है. प्रमुख दलों के तीन उम्मीदवारों के नामंकन से गहमागहमी का माहौल बना रहा. हालांकि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती के अलावे हिलसा एएसपी सुश्री सैलजा ने खुद कैंप कर रही थी. नामांकन के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने प्रत्याशी को फूल मालाओ से लाद दिया. समर्थकों ने पार्टी के शीर्ष नेताओं व प्रत्याशी के नाम का जयकारे लगाते हुए पूरे बाजार गली मोहल्लों में घूम घूम कर जनता का आशीर्वाद लिया एव शहर के प्रमुख मंदिरों में सुमार माता महाकाली मन्दिर, बाबा अभय नाथ धाम पहुचकर प्रत्याशी ने माथा टेका. बोले प्रत्याशी नीतीश सरकार में हुआ बिहार का विकास : प्रेम हिलसा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक सह जदयू प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से बोले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. 2005 के पहले की बदहाल बाली बिहार नीतीश कुमार को जब मिला था आज वही बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है अमन चैन सौहार्द का बिहार बन गया है. उन्होंने कहा हिलसा विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हमारा प्राथमिकता होगा. तेजस्वी सरकार पर जनता का भरोसा:शक्ति हिलसा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अत्रि मुन्नी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह सैलाब हमारा नही बल्कि बिहार बदलाब का बयार है।वर्तमान अचेतावस्था की सरकार से जनता ऊब चुकी है. इस बार बिहार में बदलाब तय है तेजस्वी की सरकार में बिहार का विकास रफ्तार पकड़ेगा. तेजस्वी की सरकार बनते ही हर घोषणा को पूरा युवाओं को नौकरी का वादा पूरा होने के साथ विकसित बिहार का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हिलसा पांच साल में विकास के नाम पर लूट खसोट और कमिशन खोरी जमकर हुआ यही वजह है कि हमारे कार्यकाल में हिलसा के पश्चमी वायपास का काम पूरा हुआ लेकिन एक साथ घोषणा पूर्वी वायपास का निर्माण आज तक पूरा नही हो सका. पांच साल में हिलसा का विकास पूरी तरह से थम चुकी है. निश्चित तौर पर जनता का आशीर्वाद के बाद हिलसा में विकास की रफ्तार तेज होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

