राजगीऱ बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कुलपति शिशिर सिन्हा ने ध्वजात्तोलन किया. इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक संबोधन से उन्होंने विद्यार्थियों एवं उपस्थित लोगों में देशभक्ति का भाव भरने का प्रयास किया. ध्वजात्तोलन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे देशभक्ति का अदभुत वातावरण बना और लोग उमंग और उत्साह से भर गये. पूरा कार्यक्रम बिहार राज्य खेल अकादमी तथा बिहार खेल विश्वविदयालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव रजनी कांत, परीक्षा नियंत्रक-सह-संकायाध्यक्ष निशिकांत तिवारी, सहायक निदेशक, राज्य खेल अकादमी मिथिलेश कुमार, डॉ रवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, डॉ अजीत कुमार, रौशन कुमार, ब्रजेश कुमार पांडे तथा श्रीयश राज सहित विवि के सभी शिक्षकगण, कोच एवं अकादमी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

