शेखपुरा. चिलचिलाती धूप के बीच शेखपुरा रविवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. पिछले कई दिनों से मानसून के ठहराव के कारण लगातार गर्मी के बीच अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा दर्ज होते हुए सर्वाधिक 36.2 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. कड़कड़ाती धूप के बीच लोगों को रविवार के दिन गर्मी का सामना करना पड़ा. पिछले कई दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान भी 27 और 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच देखा जा रहा है. रविवार को सवेरे से ही आसमान में देर शाम तक सूर्य चमकता रहा. उसके बाद अपराह्न में आसमान में बदल छाने के बाद तापमान में कुछ गिरावट आई. लेकिन बारिश के नहीं बरसने से लोगों में निराशा देखी गई. मौसम विभाग द्वारा अपराह्न में बारिश की भविष्यवाणी सामने आई. पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी के साथ-साथ खेती किसानी से जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीर देखी जा रही है. जिले के कई क्षेत्रों में धान के फसल में पानी की कमी के कारण दरार आ गई है. कई क्षेत्रों में धान के फसल पानी के भाव में पीले पड़ने लगे हैं. धान के फसल पर बीमारी का प्रकोप भी शुरू हो गया है. जिले में इस साल जुलाई और अगस्त माह में अच्छी बारिश के कारण लक्ष्य से कुछ ज्यादा ही 30,000 हेक्टेयर से ज्यादा भूभाग पर धान की रोपनी की गई है. अब इन फसल को बचाने की चुनौती किसानों के सामने मुंह वाये खड़े खड़ी है. जुलाई माह में जिले में 105 प्रतिशत और अगस्त माह में 111 प्रतिशत बारिश के बाद सितंबर माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद लोगों को मानसून से काफी निराशा हाथ लग रही है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा सितंबर माह में भी अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. लेकिन, अन्य क्षेत्रों में अभी भी लोगों को बेसब्री से भारी बारिश का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

