20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद के वरीय नेता रंजनीश जदयू में हुए शामिल

नालंदा विधानसभा क्षेत्र के चंडासी हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. नालंदा विधानसभा क्षेत्र के चंडासी हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में बड़ी राजनीतिक हलचल उस समय देखने को मिली, जब राजद के वरिष्ठ नेता रजनीश कुमार सिंह उर्फ राजू जी ने जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण कर ली. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री विजय चौधरी और सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे. मंच से मंत्री श्रवण कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर राजू जी का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया. जदयू नेताओं ने इसे संगठन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. इस अवसर पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक सोच और जनहितकारी नीतियों से गहराई से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य गांव-गरीब और आम लोगों तक विकास पहुंचाना है और उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए वे जदयू से जुड़े हैं. राजू जी ने यह भी घोषणा की कि वे पूरे समर्पण और निष्ठा से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और जदयू की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. रजनीश कुमार सिंह के जदयू में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया. समर्थकों ने नारेबाज़ी कर उनका स्वागत किया. कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उनका कहना था कि राजू जी के पार्टी में आने से नालंदा जिले में जदयू को और मजबूती मिलेगी तथा संगठन का जनाधार व्यापक होगा. समर्थकों का विश्वास है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel