20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल से छूटते ही छात्र का किया दोबारा अपहरण का प्रयास, छात्र की सूझबूझ से टला हादसा

हरनौत थाना क्षेत्र स्थित लोयोला स्कूल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब छठी कक्षा के एक छात्र के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गयी.

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र स्थित लोयोला स्कूल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब छठी कक्षा के एक छात्र के अपहरण की कोशिश नाकाम हो गयी. छात्र की सतर्कता, शिक्षकों की तत्परता और अभिभावकों की सजगता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. छात्र प्रीतम कुमार, जो एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है, छुट्टी के बाद अपने पिता कमलेश शर्मा का स्कूल परिसर में इंतजार कर रहा था. इसी दौरान श्रीचंदपुर निवासी संजय राम का पुत्र गुलशन उसे इशारे से बुलाने लगा. लेकिन छात्र ने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल शिक्षकों को दी. पहले से सतर्क शिक्षकों ने स्थिति को समझते हुए अभिभावकों को सतर्क किया और युवक को घेर लिया. मौके पर स्कूल के प्रिसिंपल फादर असित लकड़ा ने सूझबूझ दिखाते हुए हरनौत थाना को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. छात्र के पिता कमलेश शर्मा ने बताया कि यह वही गुलशन है जिसने आठ मार्च को उनके बेटे को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर अपहरण करने की कोशिश की थी. उस समय नई दिल्ली जंक्शन पर उनके रिश्तेदारों ने प्रीतम को पहचान कर छुड़ाया था और आरोपी गुलशन को भी पकड़ लिया गया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा गया था, जहां से वह महज छह दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था. कमलेश शर्मा ने बताया कि गुलशन पहले उनके हार्डवेयर की दुकान में काम करता था और वहीं से उनके बेटे को बहलाकर घर से पैसे और कीमती सामान की ठगी करता था. जब इसका पता चला तो उसे काम से निकाल दिया गया. तब से वह उनके छोटे पुत्र को निशाना बना रहा है और बार-बार अपहरण की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने गुलशन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel