11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाही रथों पर साधु-संतों ने किया नगर भ्रमण

गुरुवार को संत समागम स्नान से पूर्व राजगीर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे शहर को सनातन आस्था और भक्ति के रंग में रंग दिया.

प्रतिनिधि, राजगीर. गुरुवार को संत समागम स्नान से पूर्व राजगीर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे शहर को सनातन आस्था और भक्ति के रंग में रंग दिया. शोभायात्रा में शाही रथों पर विराजमान महामंडलेश्वर, साधु और संतों की टोलियों ने नगर भ्रमण किया. इस आध्यात्मिक यात्रा में झुनकी बाबा मंदिर, श्री रामकुटी हनुमान गढ़ी, बड़ी संगत, राम जानकी मंदिर, कैलास आश्रम, त्रिदंडी आश्रम सहित विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संत शामिल हुए. शोभायात्रा बाबा झुनकी मंदिर से प्रारंभ होकर पटेल चौक, धर्मशाला रोड, जेपी चौक, मेन मार्केट, अनुमंडलीय अस्पताल और थाना रोड होते हुए कुंड क्षेत्र पहुंची. मार्ग में जगह-जगह नगरवासियों और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर साधु-संतों का स्वागत किया. भक्तों ने हाथ जोड़कर संतों का अभिवादन किया, वहीं रथों पर विराजमान संतों ने हाथ उठाकर नगरवासियों को स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया. पूरे मार्ग में ‘संत-सनातन’ और ‘भक्त-समागम’ का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. कुंड क्षेत्र पहुंचने के बाद साधु-संतों ने सप्तर्षि कुंड और ब्रह्मकुंड में विधिवत स्नान किया तथा मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न हुआ. स्नान और पूजा-अर्चना के उपरांत संतों की टोली पुनः अपने-अपने शाही रथों पर सवार होकर मठ-मंदिरों की ओर लौट गई. इस अवसर पर महामंडलेश्वर अंतर्यामी शरण महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश के पावन समय, अर्थात मकर संक्रांति पर राजगीर के गर्मजल कुंडों में स्नान का विशेष महत्व है. उन्होंने बताया कि यहां स्नान करने का पुण्य सैकड़ों बार गंगा, नर्मदा, गंगा-सागर अथवा त्रिवेणी स्नान के बराबर माना गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पौराणिक काल से राजगीर मकर संक्रांति मेला साधु-संतों के जमावड़े के लिए प्रसिद्ध रहा है. संत संक्रांति काल तक यहां की गुफाओं और कंदराओं में कल्पवास कर तप-साधना करते थे. ब्रह्मकुंड, जिसे पाताल उष्ण गंगा भी कहा जाता है, में संतों की साधना और भक्तों की आस्था राजगीर की धार्मिक महत्ता को आज भी जीवंत बनाए हुए है. धीरे-धीरे मकर मेला अपने और भी भव्य स्वरूप की ओर अग्रसर हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel