बिहारशरीफ. हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी बैंक के कर्मचारी को मारपीट कर पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख चार हजार छः सौ पैतीस रुपये नकद छीन लिया. उक्त घटना खोदागंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर – राजगीर मुख्य सड़क मार्ग पर केवाली गाँव के समीप शुक्रवार को चार बजे अपराह्न में घटी. प्राप्त समाचार के अनुसार इंडोसिन्ड बैंक के प्रबंधक दीपक कुमार अपने बाइक से गयाजी जिला के पत्थर कट्टी बाजार से खुखड़ी गाँव, सरबहदा, बलुआ खंधा होते हुए खोदागंज की तरफ आ रहा था कि पूर्व से पीछा करते आ रहे हथियार बन्द अपराधियों ने रास्ते में केवाली गाँव के समीप जबरन बाइक रुकवाकर मारपीट एवं दुर्व्यवहार करते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया. छीना गया बैग में रुपये के साथ एक टैब एवं अन्य जरूरी कागजात था. घटना की एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में भुक्तभोगी ने शुक्रवार की देर संध्या दर्ज कराया है. घटना के बाद पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

