शेखपुरा.
शहर के एक हॉल के सभागार में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजो यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो० असलम मुखिया ने किया. इस मौके पर राजद के प्रदेश सचिव प्रो वालेश्वर यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुनेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना महतो, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश मोची, रामनंदन यादव, रामेश्वर यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिक और क्रियाशील सदस्य बनाने की गुजारिश की. इसके साथ ही राज्यस्तरीय सम्मेलन भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया. इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में राजद कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुट जाने की अपील की. इस मौके पर राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना जनाधार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा के चुनाव में जनता ने राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद को जनादेश दिया था. दर्जन भर विधानसभा सीटों पर वोट की गड़बड़ी कर उन्हें रोका गया था. जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. बिहार में जदयू के तीसरे नंबर की पार्टी रहने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं. उनमें तनिक भी नैतिकता बची है तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार की विधि-व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं, अफसरशाही हावी है. मुख्यमंत्री बीमार हैं. बिहार में सरकार नाम को कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने कि पूर्वजों में जिनके खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. नीतीश कुमार उनकी गोद में जाकर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. महेंद विद्यार्थी ने कहा कि बिहार की जनता जल्द से जल्द चुनाव चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

