चेवाड़ा. चेवाड़ा के अंबेडकर भवन में बीएलओ के साथ एक बैठक का अयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किए और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से फॉर्म संग्रहण एवं अपलोडिंग के प्रति बीएलओ की सक्रियता और तत्परता की प्रशंसा की. उन्होंने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुशंसित दस्तावेजों के साथ ही प्राप्त किए जाएं. यदि किसी कारणवश दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो पाए, तो मतदाता के हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र के माध्यम से सत्यापन कर अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जाए. वहीं अत्यंत आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने नाम के दर्ज होने की जानकारी हो तथा किसी भी मतदाता का नाम नहीं छुटना चाहिए. जानकारी लेने के बाद ही नाम काटने या जोड़ने की अनुशंसा की जाएगी.इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार, एसडीएम राहुल कुमार,एमो योगेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार राजीव इत्यादि बीएलओ मौजूद थे. 13.मतदाता सूची विशेष गहन पुनीरीक्षण में 73 प्रतिशत गणना प्रपत्र अपलोड शेखपुरा. जिले में मतदाता सूची गहन विशेष पुनीरीक्षण अभियान का कार्य तीव्र गति से जारी है.जिले के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र-169 में कुल 285 बूथ है जिसमें निर्वाचकों की संख्या 271137 है. इसमें प्राप्त प्रपत्र को एपलोड के माध्यम से 74.09 पपत्र को अपलोड किया जा चूका है.इसी तरह से बरबीघा विधान सभा क्षेत्र-170 में कुल 248 बूथ है जिसमें निर्वाचकों की संख्या 240331 है. इनमें 73.61 प्रतिशत प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. इसकी जानकारी जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

