13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला प्रशासन ने घाटकुसुंभा के बाढ़ग्रस्त कई गांवों में बांटी राहत सामग्री

जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त घाटकुसुम्भा प्रखंड के कई गांवों में राहत सामग्री बांटी गयी. इस दौरान 130 परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्रियों का पैकेट वितरण किया गया.

शेखपुरा. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त घाटकुसुम्भा प्रखंड के कई गांवों में राहत सामग्री बांटी गयी. इस दौरान 130 परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्रियों का पैकेट वितरण किया गया. इसके साथ ही सहरा, बटोरा,घाटकुसुंभा गांव के 130 परिवारों को राहत सामग्री मुहैया करायी गयी. जबकि आलापुर गांव के 156 परिवारों को पॉलीथिन शीट वितरण किया गया. अंचल अधिकारी विश्वास आनंद ने बताया कि इसके पूर्व जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया गया एवं बुरी तरह प्रभावित 750 परिवारों को चिन्हित किया गया, जिन्हें राहत सामग्री मुहैया कराई जानी है. इसके पूर्व चलाए गए अभियान के दौरान 220 परिवारों को चूड़ा गुड़ चीनी सहित अन्य खाद्य सामग्री का पैकेट वितरण किया गया. जबकि 3870 परिवारों को प्लास्टिक शीट प्रदान किया गया. गौरतलब, है कि घाटकुसुम्भा प्रखंड का कई गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था. इस संदर्भ में कुछ दिनों पहले ही रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त से मिलते हुए घाटकुसुम्भा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने के साथ-साथ बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा राहत मुहैया कराए जाने की मांग की थी. जिस पर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए इस दिशा में प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था. इस क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की जा चुकी है. बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा भी राहत सामग्री वितरण वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel