27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिंद में मानसिक रूप से विक्षिप्त अधेड़ महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में करीव 60 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.

बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में करीव 60 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित कि मां ने कहा कि सोमवार कि दोपहर करीब तीन बजे अचानक घर की बिजली अचानक गुम हो जाने से पंखा बंद हो गया. बिजली गुम होने पर पड़ोस के एक अधेड़ पुरुष को बिजली ठीक करने के लिए घर बुलायी. अधेड़ पुरुष ने पहले बिजली मीटर को देखकर बिजली का रिचार्ज खत्म होने की बात कहकर वह अपने घर चला गया. उसके बाद हम अपने घर बरामदे में चली गयी. कुछ ही देर बाद जब बरामदे से बाहर निकली तो देखा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्री को जमीन पर लेटाकर अधेड़ दुष्कर्म कर रहा है. बुजुर्ग महिला के शोर मचाने लगी. महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गया. महिला के घर में कोई पुरुष नहीं रहने से महिला ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित महिला की मां ने थाने में एक अधेड़ पुरुष पर दुष्कर्म करने का आवेदन दिया है. आरोपित को गिरफ्तार कर मामले कि जांच की जा रही है. वहीं घटनास्थल पर फॉरेंसिंग की टीम को बुलाया गया है. सदर डीएसपी नूरूल हक भी घटनास्थल का जायजा लिया. दहेज हत्या मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार हिलसा (नालंदा). हिलसा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाकर दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरपा सुल्तानपुर गांव निवासी कुंदन कुमार अपने पत्नी को दहेज के लिए हत्या कर दिया था़ इस मामले में कुंदन कुमार के विरुद्ध हिलसा थाना में दहेज हत्या मामले का कांड दर्ज था़ तभी से फरार चल रहा था, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel