21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन के खिलाफ करें छापेमारी

डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मध-निषेध, खनन व परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मध-निषेध, खनन व परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने खनन विभाग को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करे. इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क के किनारे लगे वाहन का आवश्यक दस्तावेजों को जांच करे. अनुचित रूप से लगे वाहन को हटाना सुनिश्चित करेंगे.परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया गया है.उन्होनें कहा कि सड़क पर मुख्य रूप से चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा इत्यादि के द्वारा बेवजह जाम की स्थिति पैदा की जाती है, जिसके खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया है. नाबालिगों के द्वारा परिवाहन परिचालन पर सख्ती करते हुए जुर्माना वसूलने का आदेश भी दिया. थाना में भूमि विवाद के मामलों का करें निष्पादन भूमि विवाद से संबंधित समीक्षा में बताया गया की थाना स्तर पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार में प्राप्त कुल 1391 आवेदनों में से 1331 आवेदनों को अंतिम रूप से निष्पादित कर दिया है. जिसमें बीते 01 महीने में 07 नए भूमि विवाद प्राप्त हुए है. समाहर्ता द्वारा थानावार आवेदनों की समीक्षा करते हुए मामलों के तेजी से निष्पादन करने का आदेश दिया गया. दोनो पक्षो को सुनकर तथा कागजात के आधार पर मामले का निष्पादन करे तथा सभी आवेदनों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करे. शराब विनिष्टीकरण में लाएं तेजी मध निषेध कार्यालय की समीक्षा में पाया गया कि कुल 18 वाहन नीलामी हेतु लंबित है. जिसके आलोक में डीएम ने मोटर वाहन निरीक्षक को शीघ्रता से सभी वाहनो का मूल्यांकन रिपोर्ट देने को कहा गया है. उन्होनें शराब विनिष्टीकरण को भी तेजी से करने का आदेश दिया है. एसपी द्वारा सभी को निदेशित करते हुए कहा गया कि उच्य न्यायालय के आदेश के आलोक में पीते हुए पकड़े जाने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से खुन का सैंपल लेने को कहा गया, इस संबंध में शिविल सर्जन, शेखपुरा से समन्वय कर उचित आवश्यक तैयारियों भी कर लेने का आदेश दिया गया है. साथ ही शराब बेचने वालें पर भी नकल कसने का आदेश उन्होनें दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel