18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरार वारंटियों की जल्द करें गिरफ्तारी

विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है. शुक्रवार को तेलमर थाना परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बिहारशरीफ. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है. शुक्रवार को तेलमर थाना परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में एसडीपीओ ने थाना वार दर्ज मामलों और उनके निष्पादन की गहन समीक्षा की. उन्होंने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और फरार वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों को रात्रि गश्ती तेज करने, अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और क्षेत्र में सघन निगरानी अभियान चलाने को कहा गया.

विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल ने थाना अध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अपराधिक एवं संदिग्ध चरित्र के लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाए.

संवेदनशील बूथों की अभी से पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर पेट्रोलिंग की जाए.

उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित कर पहले से ही कानूनी शिकंजे में लिया जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.

जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल

एसडीपीओ ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थानों में आने वाले आम लोगों की समस्याएं संवेदनशीलता से सुनी जाएं और उनका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए. पुलिस की छवि सुधारने के लिए जनता से संवाद और विश्वास बहाली ज़रूरी है. समीक्षा बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह, तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न साव सहित अन्य थाना क्षेत्रों के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel