13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आयोजित होंगे त्रैमासिक मेले

प्राथमिक शिक्षा तथा निपुण बिहार मिशन के निदेशक के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जिलों में त्रैमासिक भाषा मेला, गणित मेला तथा विज्ञान मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.

बिहारशरीफ. प्राथमिक शिक्षा तथा निपुण बिहार मिशन के निदेशक के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जिलों में त्रैमासिक भाषा मेला, गणित मेला तथा विज्ञान मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने दी. उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिक एवं प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर कक्षा एक से कक्षा 05 तक के लिए त्रैमासिक भाषा मेला और गणित मेला तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए त्रैमासिक गणित मेला और विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. यह त्रैमासिक मेला महीना के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. कक्षा एक से कक्षा 05 के भाषा एवं गणित विषयों के पाठ्यपुस्तकों में दिए गए सीखने के प्रतिफल के आधार पर भाषा एवं गणित के लिए कम लागत अथवा बिना लागत के स्थानीय सामग्रियों से शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे. बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की अवधारणात्मक समझ विकसित करने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि मिशन निपुण बिहार द्वारा भाषा और मणित के लक्ष्य के आधार पर शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे. इसी प्रकार मिशन निपुण बिहार का भाषा और गणित के लिए भी शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार किए जायेंगे. कक्षा एक के हिंदी भाषा के लिए अक्षरों को उनके ध्वनि के साथ मिलान करने, 2-3 अक्षरों से बने सरल शब्दों को पढ़ने एवं लिखने, 4-5 शब्दों वाले सरल वाक्य पढ़ने और उससे संबंधित चर्चा करने के लिए आना चाहिए. इसी प्रकार कक्षा 02 के लिए 3-4 अक्षर वाले मात्रा युक्त शब्द पढ़ने और लिखने, 01 मिनट में 35 से 54 शब्द पढ़ने और उनसे संबंधित सवालों का जवाब देने एवं 2 से 3 शब्दों वाले सरल वाक्य लिखने आना आवश्यक है. कक्षा तीन के बच्चों के लिए 01 मिनट में 60 शब्द पढ़ने और उनसे संबंधित चार-पांच सवालों का जवाब देने तथा गणित भाषा के तहत कक्षा-01 के बच्चों को 99 तक संख्याएं पढ़ने और लिखने,01 से 20 तक की संख्याओं में बड़ा छोटा की पहचान करने तथा एक अंक की संख्याओं का सरल जोड़ और घटाव करने के लिए आना आवश्यक है. इसी प्रकार कक्षा-02 के बच्चों के लिए 999 तक संख्याएं पढ़ते और लिखते हैं. 99 तक की संख्याओं का जोड़ और घटाव करते हैं. एक अंक की संख्याओं का सरल गुणा करते हैं. कक्षा 03 के छात्रों को 9999 तक संख्याएं पढ़ने और लिखने, 999 तक की संख्याओं का जोड़ और घटाव करते हैं. सरल गुणा और भाग करने आना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel