वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार और दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत रहीं मुख्य अतिथि बिहारशरीफ. 176 नालंदा विधानसभा क्षेत्र के नूरसराय में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार के समर्थन में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने उन्हें भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया. सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि नालंदा की जनता विकास, सुशासन और स्थायित्व की पक्षधर है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. वहीं, दिल्ली की सांसद माननीय कमलजीत सहरावत ने कहा कि नालंदा की जनता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और एनडीए उम्मीदवार की जीत जनता की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण होगी. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनु कुशवाहा ने दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया. मंच से कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर श्रवण कुमार की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ ने पूरे आयोजन को जनसमर्थन का स्वरूप दे दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

