बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड सह अंचल मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को नालंदा डीएम के आदेशानुसार जनता दरबार लगाया गया. वहीं बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने बताया कि समाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग से चार एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित दस आवेदन मिला. उन्होंने बताया कि हरेक शुक्रवार को सभागार में अंचल , आपूर्ति, मनरेगा, बाल विकास, शिक्षा पशुपालन, जीविका , स्वास्थ्य ,कृषि आदि जैसे कई अहम विभाग से संबंधित पदाधिकारी व उनके अधीनस्थ कर्मी शिकायत निवारण के लिए मौजूद रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

