7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों में कार्यरत परिचारी को लिपिक पद पर प्रोन्नति जल्द

शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर प्रोन्नति की प्रक्रिया को जल्द पूरी करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

बिहारशरीफ. राजकीयकृत एवं परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत परिचारी कर्मियों को लिपिक पद पर प्रोन्नति देने के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर प्रोन्नति की प्रक्रिया को जल्द पूरी करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इससे स्कूलों में परिचारी के पद पर कार्यरत कर्मियों को क्लर्क पद पर प्रोन्नति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. निदेशक के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नियमानुसार लंबित प्रोन्नति की प्रक्रिया अविलंब पूरी की जाये. उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पूर्व में भी कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को परिचारी कर्मियों को प्रोन्नति देने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद अब तक जिले में इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी है. उच्च न्यायालय पटना के द्वारा भी प्रोन्नति नहीं दिए जाने के मामले में विभाग को कई बार निर्देश दिये गये हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि राजकीयकृत एवं परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत योग्य परिचारी कर्मियों को नियमानुसार लिपिक पद पर प्रोन्नति देना विभागीय दायित्व है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या टालमटोल को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में वर्णित प्रावधानों का अक्षरशः पालन करते हुए प्रोन्नति की प्रक्रिया को पूरी करें. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि प्रोन्नति से संबंधित पूरी कार्रवाई करते हुए 15 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई का विस्तृत प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये. समय सीमा के भीतर रिपोर्ट नहीं देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा सकती है. शिक्षा विभाग के इस सख्त निर्देश के बाद लंबे समय से प्रोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे जिले के परिचारी कर्मियों में नई उम्मीद जगी है. कर्मियों का कहना है कि यदि समयबद्ध तरीके से प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी होती है तो इससे विद्यालयी कार्यों में सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel