10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रो राजगोपाल बने जिलाध्यक्ष, तो स्पर्श को नगर मंत्री की जिम्मेदारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबीघा नगर इकाई का पुनर्गठन बुधवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में किया गया.

बरबीघा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरबीघा नगर इकाई का पुनर्गठन बुधवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में किया गया.सबसे पहले पुरानी नगर इकाई को नगर उपाध्यक्ष आचार्य गोपालन भंग करने की घोषणा की.पुनः मौके पे मौजूद परिषद के जिला प्रमुख गणनायक मिश्र ने नए सत्र के लिए नगर कार्यकारिणी की घोषणा की.कार्यक्रम में शेखपुरा जिला प्रमुख गणनायक मिश्र एवं विभाग संयोजक आकाश कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे. नई कार्यकारिणी में एसकेआर कॉलेज, बरबीघा के मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजगोपाल को नगर अध्यक्ष तथा स्पर्श कुमार को नगर मंत्री मनोनीत किया गया. डॉ. राजगोपाल पूर्व में अन्य जिलों में भी नगर अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं.नगर उपाध्यक्ष के रूप में आचार्य गोपाल, यशपाल एवं संतोष कुमार को जिम्मेदारी दी गई. वहीं पवन कुमार, राजा कुमार, छोटी कुमारी, अमन कुमार एवं विक्रम कुमार को सहमंत्री बनाया गया.इसके अतिरिक्त नगर एसएफएस प्रमुख राज किशन, एसएफडी प्रमुख प्रभाकर कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख कुमारी (रूप), खेलो भारत प्रमुख छोटी कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख अंकुश कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार एवं कार्यालय मंत्री शिवम कुमार बनाए गए.नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप मंम बिहारी कुमार, रोहित कुमार, शंकर कुमार, अमित कुमार सहित अन्य को शामिल किया गया. कार्यक्रम में पूर्व कार्यकर्ता विकास कुमार, शुभम कुमार, अंकित त्रिवेदी, शिवम कुमार एवं शुभम आनंद भी मौजूद रहे.मौके पर मौजूद अतिथियों ने सभी नवनियुक्त दायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए छात्रहित, राष्ट्रहित एवं समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel