बिहारशरीफ. बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी जिलों में संयुक्त योजना भवन के निर्माण को लेकर तेज़ी से कदम बढ़ाया है. विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों अपर सचिव रणजीत कुमार एवं अवर सचिव डॉ. नित्यानंद सिंह द्वारा दो महत्वपूर्ण पत्र जारी किए गए हैं, इसकी जानकारी जिला योजना पदाधिकारी राजीव कुमार ने दी. उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रस्तावित भवन में एक ही परिसर में योजना कार्यालय, सांख्यिकी कार्यालय, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन का प्रमंडल कार्यालय, मौसम सेवा केंद्र, सभागार, कैंटीन, पुस्तकालय, पालनाघर, महिलाओं के लिए कॉमन रूम और स्वच्छ शौचालयों की समुचित व्यवस्था रहेगी. यह भवन बहुमंज़िली होगी जिसमें जरूरत के अनुसार अन्य जिला स्तरीय कार्यालय भी जिलाधिकारी की अनुमति से संचालित किए जा सकेंगे. अपर सचिव रणजीत कुमार द्वारा सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में आग्रह किया गया है कि कम से कम 50 डिसमिल भूखंड जिला मुख्यालय परिसर में भवन निर्माण के लिए तत्काल चिह्नित किया जाए. जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे जिलाधिकारी से संपर्क कर आवश्यक भूखंड की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

