हिलसा. आगामी 23 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव तथा विभिन्न मांग को लेकर पार्टी कार्यालय हिलसा में बैठक किया गया, बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर ईश्वर पासवान व संचालन अनुमंडल महासचिव अखिलेश पासवान ने की. बैठक में हिलसा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी के सदस्य केडी यादव ने कहा कि आगामी 23 जुलाई को पटना में बिहार विधानसभा का घेराव करना जिसमें अधिक से अधिक संख्या में हिलसा विधानसभा क्षेत्र से भी लोग शामिल हो जिसको लेकर बैठक किया गया है, बैठक के दौरान बिहार बदलाव का हस्ताक्षर अभियान सक्रिय स्तर पर चलाए जाने का फिर निर्णय लिया गया है, 31 जुलाई को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड हिलसा प्रखंड, करायपरसुराय प्रखंड, थरथरी प्रखंड एवं परवलपुर प्रखंड में बदलाव सभा का आयोजन किया जाएगा, बैठक में प्रखंड प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार यादव, करायपरसुराय प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष धर्मवीर पासवान, थरथरी प्रखंड कमेटी के प्रवक्ता संतोष कुमार, परवलपुर प्रखंड कमेटी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया विजेंद्र बिंद,विजय प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आलोक रविदास, प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, अभियान समिति के संयोजक श्याम किशोर पासवान, किसान नेता विनोद महतो, अधिवक्ता मधु पुष्प, श्री राम बालक पासवान, विजय प्रसाद इत्यादि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

