शेखपुरा. जिलेभर में करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने सोलह सिंगार कर नए वस्त्र धारण कर सुबह से ही निर्जल व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी आयु और सुख, शांति की कामना की. सुहागिनों ने परंपरागत तरीके से सुबह से ही एकजुट होकर व्रत रखा और मंदिर या अपने घर में पूजा अर्चना कर कथा सुनी. इसके बाद महिलाओं ने छलनी से चांद को देखकर अपने पति के दीर्घ जीवन की प्रार्थना की और अपने पति को हाथों जल पीकर व्रत तोड़ा. इसके बाद उपस्थित सभी बड़ों बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया साथ ही उन्हें उपहार भी दिए गए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

