9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर : थानाध्यक्ष

आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी.

सरमेरा (नालंदा). आगामी दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सीओ समीना खातून, बीडीओ रौशन भूषण एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर अधिकारियों ने पूर्व से जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाने वाले तमाम पूजा समितियां को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा. डीजे एवं अश्लील गीतों पर पूर्व की तरह पूर्णतः पाबंदी रहेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल के अलावा पूजा समितियों को अपना वॉलिंटियर के साथ-साथ पूजा स्थल एवं मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा. बैठक में शामिल सरमेरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव सरत कुमार गौतम, वरिष्ठ सदस्य रंजीत कुमार उर्फ बबलू एवं निर्भय सिंह सहित अन्य पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा समारोह के निष्पादन में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है. लोगों की मांग पर थानाध्यक्ष ने बैठक के माध्यम से असामाजिक तत्वों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. कहा है की पूजा समारोह के दौरान पूजा स्थल से लेकर वहां आने जाने वाले तमाम रास्तों और मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा डायल 112 तथा गश्ती दल की पुलिस टीम तमाम जगहों पर गश्त में तैनात रहेंगे. धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने तथा पूजा में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कानून का डंडा चलेगा. चप्पे-चप्पे पर वर्दी के साथ-साथ सादे लिवास में पुलिस बल तैनात रहेंगे. जो हर तरह की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. खासकर शराब कारोबारियों तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इस तरह के लोग या तो अपनी आदत में सुधार लाएं. नहीं तो क्षेत्र छोड़कर दूर चले जाएं. समारोह में अराजकता एवं अफवाह फैलाने वाले बदमाश सीधे पुलिस के रडार पर रहेंगे. इस अवसर पर कनीय विद्युत अभियंता मिथलेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार, प्रखंड 20 सूत्री सह जदयू अध्यक्ष विजय प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जदयू नेता समाज सेवी ध्रुव कुमार सिंह, भाजपा नेता आनंद शंकर उर्फ चीक्कू, वार्ड पार्षद त्रिपुरारी सिंह, संतोष कुमार उर्फ पाटो जी एवं सुनील पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel