21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले के 115 स्थानों पर पुलिस बल तैनात

होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने समाहरणालय के मंथन सभागार में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.

शेखपुरा.

होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने समाहरणालय के मंथन सभागार में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही शांति समिति के सदस्यों के साथ भी होली को लेकर बैठक की गयी. होली को लेकर जिले में कुल 115 स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल की प्रतिनियुक्ति की गई है. होली का त्योहार 13 से 15 तक मनाया जाना है. 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन किया जायेगा. ऐसे अवसरों पर किसी स्थान पर दो संप्रदायों के बीच कोई विवाद उत्पन्न न हो इस हेतु सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण निर्णय लेकर तत्परता से दृढतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि सभी उपद्रवी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाये एवं ऐसे लोगों को चिह्नित कर धारा 163 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाये. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था की दृष्टि से मुस्तैद रहेंगे तथा उन्हें सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

शराबबंदी के अनुपालन पर रहेगी विशेष निगरानी : बिहार में शराबबंदी को देखते हुए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को इसपर विशेष निगरानी रखने एवं ऐसे लोगों को पर सख्त विधि-सम्मत् कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उत्पाद अधीक्षक को पूर्ण शराबबंदी के तहत विभागीय दिशा-निदेशों के अनुरूप सख्त करवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में करने को कहा गया है. उत्पाद निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि वे होली पर्व के अवसर पर शराब एवं मादक पदार्थों का बिक्री नहीं हो. होली पर्व के अवसर पर विधि -व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने तथा इस निदेश का अक्षरशः अनुपालन कराने का दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गयी है.

पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने का निर्देश : शांति समिति के सदस्यों में संजय कुमार यादव, संजीव प्रभाकर, समबिल हैदर, शंभू यादव, डॉ अर्जुन प्रसाद उपस्थित थे. जिन्होंने जनहित में शराब पे रोकथाम, पानी एवं बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने, पर्व को देखते हुए अतिक्रमण इत्यादि हटाने के मुद्दे को उठाते हुए जिला प्रशासन को शांतिपूर्ण पर्व के संपन्न कराने में सहयोग देने का भरोसा भी दिया गया. एसपी द्वारा बताया गया की प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस दंडाधिकारियों के अतिरिक्त क्यूआरटी की टीम भी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी. उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों एवं दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत उचित पदाधिकारी को दें. आज से 16 मार्च तक लगातार शराब के उत्पादन, बिक्री एवं उपयोग को लेकर विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel