9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में डीलर व भाजपा नेता की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

राजगीर–गिरियक मुख्य पथ पर वाटर पार्क के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गिरियक प्रखंड के रैतर पंचायत अंतर्गत तारापुर निवासी डीलर व भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार (40 वर्ष) की मौत हो गयी है.

राजगीर. राजगीर–गिरियक मुख्य पथ पर वाटर पार्क के समीप मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गिरियक प्रखंड के रैतर पंचायत अंतर्गत तारापुर निवासी डीलर व भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार (40 वर्ष) की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने मित्र सहकारिता प्रबंधक सत्येंद्र कुमार के साथ बाइक से राजगीर अनुमंडल कार्यालय आ रहे थे. इसी दौरान वाटर पार्क के पास तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे धर्मेन्द्र कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर के साथ चालक फरार हो गया है. दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर पर महल लिखा ईंट लदा था. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गयी. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा तथा बाद में परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार जिस सहकारिता प्रबंधक के साथ मृतक बाइक पर सवार थे. वह भी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. दुर्घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने राजगीर–गिरियक मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित रहा. बाद में डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इस घटना को लेकर जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ, राजगीर के सचिव पप्पू कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि ईंट-बालू कारोबार से जुड़े ट्रैक्टर राजगीर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही है, जिसे कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार अपने मित्र सत्येंद्र कुमार के साथ अनुमंडलीय कार्यालय स्पष्टीकरण का जवाब देने जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी है. घटना के बाद मृतक के परिवार, मित्रों एवं डीलरों में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel