20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखोपुरसराय में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शेखोपुरसराय थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

शेखोपुरसराय. आगामी दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से शेखोपुरसराय थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांवों की दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य उपस्थित रहे. थाना अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग आपसी प्रेम-भाईचारे और एकता का परिचय देते हुए दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी मंच पर अश्लील गानों पर डांस या अन्य अश्लील कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. केवल भक्ति जागरण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ही किए जा सकेंगे. उन्होंने समिति सदस्यों से अपील की कि पंडालों और मुख्य मार्गों पर बेहतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. जुलूस के दौरान लाठी, डंडा या तलवार ले जाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. साथ ही डीजे बजाने की सख्त मनाही होगी, उल्लंघन करने पर पूजा समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर थाना कांड दर्ज किया जाएगा. थाना अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल लाइसेंसधारक व्यक्तियों को ही मेला आयोजन की अनुमति दी जाएगी. मौके पर कई प्रशासनिक और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel