8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप 16 से शेखपुरा में

जिला समाहरणालय परिसर के जिला सूचना जन संपर्क कार्यालय के सामने पासपोर्ट आवेदन के निष्पादन के लिये चलंत "पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन’ कैंप का आयोजन किया जायेगा.

शेखपुरा. जिला समाहरणालय परिसर के जिला सूचना जन संपर्क कार्यालय के सामने पासपोर्ट आवेदन के निष्पादन के लिये चलंत “पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन’ कैंप का आयोजन किया जायेगा. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना के द्वारा यह मोबाइल वैन विभिन्न जिलों में पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहा है. इस संबंध में जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया की हाल ही में 12 मई से विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में चिप लगा पासपोर्ट जारी करने का शुभारंभ किया जा चुका है. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या व शेखपुरा जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना द्वारा 16 से 18 सितंबर तक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर के बाहर पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. अप्रैल 2024 के बाद से कुल दस कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. सीवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा व लखीसराय में आयोजित होने के बाद शेखपुरा में आयोजित होने वाला यह 11वां कैंप है. इस कैंप में नये व पुनर्निंगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस कैंप के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जायेंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देख सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel