बिहारशरीफ. खरीफ विपणन मौसम 2025- 26 के तहत जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर से शुरू हो जाएगा. इसके लिए जिला सहकारिता विभाग के द्वारा पूरी तैयारी की गई है. इस वर्ष सरकार के द्वारा धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि कर दिया गया है. इस वर्ष साधारण धान 2369 रुपए प्रति क्विंटल, जबकि ””””””””ग्रेड- ए”””””””” धान 2389 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाएगी. इससे जिले के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष जिले में धान अनिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक किया जाएगा. इसके लिए जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है .उन्होंने बताया कि वर्तमान में 156 समितियों के साथ धान अधिप्राप्ति के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसी प्रकार पैक्स अध्यक्षों को अधिप्राप्ति कार्य करने के लिए सहकारी बैंक के माध्यम से कैश क्रेडिट देने की प्रक्रिया भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी केवल निबंधित किसानों से ही धान की अधिप्राप्ति की जाएगी. इसके लिए जिले के तमाम रैयत तथा गैर रयत किसान अपना अपना निबंध अवश्य करा लें. उन्होंने बताया कि रैयत किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल तक धान की अधिप्राप्ति की जाएगी, जबकि गैर रैयत किसानों से भी 100 क्विंटल अधिकतम धान की खरीद की जाएगी. उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से अपने-अपने प्रखंडों में अधिक से अधिक किसानों का निबंध करने का की अपील की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 50 से भी कम किसानों का निबंधन कराने वाले प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य दिलाने का प्रयास किया जाता है. इसलिए जिले के अधिक से अधिक किसान अपनी उपज बेचने के लिए अपना अपना निबंध अवश्य करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

