24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यों में लाएं सुधार, नहीं तो होगी कार्रवाई : विधायक

प्रखंड के सभागार भवन में वर्षों बाद नवगठित प्रखंड कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू सह 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद ने की.

सरमेरा. प्रखंड के सभागार भवन में वर्षों बाद नवगठित प्रखंड कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू सह 20 सूत्री अध्यक्ष विजय प्रसाद ने की. बैठक में स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार जिप उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार उर्फ बब्लू, प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन एवं जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए. बैठक की शुरुआत सदस्यों के परिचय के साथ की गयी. मौके पर कमाल अनवर ने बीइओ दिलीप कुमार सिंह से सवाल करते हुए कहा कि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन तथा 10 2 के नामांकन शुल्क जमा लेने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा जमा किए गए शुल्क राशि की रसीद नहीं दी जाती है. जो जांच का विषय है. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जांच का आदेश देकर कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार पर प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार, सुनील कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, तथा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व उपप्रमुख वटोरन पासवान आदि ने लापरवाही का आरोप लगाया. प्रतिक्रिया देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी ने रिक्तियों के विरुद्ध चिकित्सकों एवं कर्मियों की कमी के कारण कार्यों में परेशानी होने की बात बतायी. कहा कि टेकनीशियन के अभाव में पिछले एक माह से अधिक समय से एक्सरे का कार्य ठप है. जबकि दवा वितरण एवं पैथोलॉजी कार्य उपलब्धि के अनुसार की जा रही है. समीक्षा के बाद विधायक स्थानीय चेरों गांव में नवनिर्मित अस्पताल को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्यों में सुधार लाने तथा आम पब्लिक को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी है. सदस्यों ने प्रखंड के विभिन्न पीडीएस दुकानदारों पर प्रति लाभार्थी एक किलोग्राम कम राशन वितरण करने का आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एमओ दामोदर कुमार को जांच कर की गई कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश विधायक ने दिया. श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों ने श्रम परवर्तन पदाधिकारी सुमन कुमार पर गहरा क्षोभ प्रकट करते हुए सदस्यों ने उन पर प्रखंड से अधिकांश समय अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया. इस रवैया से नाराज विधायक ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी. और भविष्य में कार्यकलाप में बदलाव लाने की सख्त हिदायत दी है. अन्य विभागों की समीक्षा में बीडीओ रोशन भूषण, सीओ समीना खातून, बीपीआरओ पुरुषोत्तम चौधरी एवं महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी आदि ने अपने-अपने विभाग का व्यौरा प्रस्तुत किया. वहीं बैठक से गायब अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है. मौके पर विधायक ने कहा कि इस समिति के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा तथा इसके क्रियान्वयन में आने वाले गतिरोध व समस्याओं को दूर करना ही मूल मकसद है. कार्यों के प्रति लापरवाह पदाधिकारी को कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गयी है. इस अवसर पर संजय वर्मा, धर्मेंद्र चौहान, अनुज कुमार एवं अजय कुमार आयुष सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel