10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोग्य कार्यक्रम के तहत सरमेरा में उन्मुखीकरण कार्यशाला

सरमेरा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्वास्थ्य व आरोग्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र, सरमेरा में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ. सरमेरा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्वास्थ्य व आरोग्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड संसाधन केंद्र, सरमेरा में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसिक आरोग्य संबंधी जानकारी से प्रशिक्षित करना था, ताकि वे छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने की. अपने उद्घाटन भाषण में कहा, विद्यालय केवल शिक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संवारने का स्थान भी है. इस दिशा में शिक्षकों को सजग और जागरूक रहना आवश्यक है. इस अवसर पर उत्क्रमित विद्यालय सरमेरा के मास्टर ट्रेनर अजीत कुमार, शिक्षिका प्रीति कुमारी, और क्षेत्र के कई अन्य शिक्षकों ने भाग लिया. विशेषज्ञों ने कार्यशाला में स्वस्थ खान-पान की आदतें, स्वच्छता बनाए रखने के उपाय, मासिक स्वास्थ्य जांच की महत्ता, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे, प्राथमिक चिकित्सा, एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया की रणनीतियाँ जैसे विषयों पर गहन चर्चा की. कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए. शिक्षकों ने कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और कहा कि इससे वे विद्यार्थियों को और बेहतर दिशा में मार्गदर्शन दे सकेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुन्दन कुमार, सुरेन्द्र लाल, संजय कुमार ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel