बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन चौक पर दो बाइक में टक्कर हो गया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के सोनो निवासी मनोज पांडेय का पुत्र शैलेश कुमार पांडेय के रूप में किया गया है जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पीड़ित के परिजन ने बताया कि शैलेश अपने दोस्त का इलाज कराने पटना जा रहा था और रास्ते में बिंद फोरलेन पर दुर्घटना घटी. वहीं घटनास्थल पर से दूसरे बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

