हिलसा (नालंदा). हिलसा शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित मछली मंडी के समीप संपत्ति विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान स्टेशन रोड निवासी चमारी लाल के 45 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है. जख्मी रवि कुमार ने बताया कि रविवार को संपत्ति विवाद को लेकर भाई के बीच बोला बोली हुआ था. उसी को लेकर बड़े भाई एवं छोटे ने मिलर मारपीट किया है. स्थानीय लोग की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना हिलसा थाना पुलिस को दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

