हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर गांव से दक्षिण अगारपर तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गया. मृतक की पहचान योगीपुर गांव निवासी रमेश सपेरा के 37 वर्षीय पुत्र रोहन सपेरा उर्फ छोटे सपेरा के रूप में किया गया है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था. लेकिन काफी देरी तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोज बिन करने लगा. लेकिन काफी देरी तक इधर-उधर खोजने पर पता नहीं चला. तालाब में करीब दो घंटे तक गोताखोर एवं जाली के द्वारा तलाशी के दौरान शव मिला. यह बात आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान रोहन सपेरा उर्फ छोटे सपेरा के रूप में की गयी है. शव मिलने के बाद मृतक के परिवार वालों का चित्कार पूरे गांव में गूंजने लगी और मृतक के पत्नी व बच्चों का रो रो बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे चार बेटी एवं एक बेटा को छोड़कर चले गये. सभी छोटे-छोटे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीर मॉडल अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहन सपेरा भैंस एवं गाय का यह इलाज योगीपुर में करते थे. मृतक परिजन को कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत 3000 नकद एवं प्रखंड कार्यालय से मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

