शेखपुरा. सदर प्रखंड के पथलाफार मोड़ के समीप शनिवार की सुबह चूड़ा मील के फीते में गले में लिपटा गमछा के आ जाने से एक सब्जी विक्रेता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के जमालपुर मुहल्ला निवासी 43 वर्षीय उपेंद्र महतो के रूप में की गयी. यह जमालपुर निवासी स्व भतु महतो के पुत्र बताए गए हैं. इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सुबह चूड़ा मिल पर चूड़ा कुटाने को पहुंचे थे. उस समय ठंड और कोहरे के कारण आग तापने के प्रयास में वह आगे बढ़े तभी उनका गमछा छुड़ा मिल के चक्का के बेल्ट में फंस गया और वह गर्दन में लिपटे होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मिल पर अफरा-तफरी कायम हो गया. इस संबंध में चूड़ा मिल पर मजदूरी करने वाले शहर के जमालपुर मुहल्ला में किराए में रहने वाले अनिल महतो ने बताया कि सुबह छह बजे जैसे ही मिल चालू किया. सबसे पहले मृतक उपेन्द्र महतो ही धान लेकर चूड़ा कुटाने पहुंचे. ठंड अधिक होने के कारण आग तापने को आगे बढ़े, तभी उनका कपड़ा चक्का में फंस गया और गला में लपट गया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि मृतक शहर के चांदनी चौक के समीप सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक को चार बेटी और दो बेटा हैं. इनमें दो बेटियों की शादी कर चूका है. जबकि, दो बेटियां और बेटा कुंवारे हैं. उधर घटना के बाद पुलिस ने घटना स्थल को घेर कर वहां एफएसएल टीम को जांच के लिये बुलाने में जुट गई है. वहीं, शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर घटना को लेकर जदयू नेता भगवान कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.उन्होंने कहा कि घर के कमाऊ सदस्य की मृत्यू हो जाने से परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

