हिलसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद गांव के पश्चिम नोनाई नदी के पुल के पास बुधवार को मछली पकड़ने के दौरान नोनाई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सरिस्तावाद गांव निवासी बालो मांझी के 40 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में किया गया. घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि कारू मांझी खेती कर व मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है थें. बुधवार की दोपहर में मछली पकड़ने को लेकर सरिस्तावाद गांव के पश्चिम नोनाई नदी के पुल के पास गए थे. घर नहीं लौटने पर खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका. नोनाई नदी पुल के पास कारू मांझी कपड़ा पड़ा हुआ मिला था. गुरुवार को पुल के समीप तैरता हुआ शव मिला. जिसकी सूचना हिलसा थाना को दिया गया. जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. आवेदन दिया गया है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

