बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के नेहुसा गांव में आर्मी जवान के घर पर फायरिंग और गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 28 जून 2025 की शाम की है, जब गांव के कुछ बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर जवान के घर पर हमला किया था.थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा गांव के 9 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नेहुसा गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र विनय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

