6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में बड़े वाहनों की नो-एंट्री, वैकल्पिक मार्ग व पार्किंग तय

नववर्ष 2026 के अवसर पर 29 दिसम्बर से 10 जनवरी तक राजगीर शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू किया गया है.

राजगीर. नववर्ष 2026 के अवसर पर 29 दिसम्बर से 10 जनवरी तक राजगीर शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान लागू किया गया है. इसका उद्देश्य वाहनों के सुचारू संचालन, यातायात नियंत्रण तथा पर्यटकों की सुविधा सुनिश्चित करना है. –बड़े वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध नववर्ष अवधि में राजगीर शहर में सभी प्रकार के बड़े व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. वनगंगा की ओर से राजगीर में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. इसके साथ ही राजगीर बस स्टैंड के पास छबिलापुर मोड़ से हरियाली की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. — वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था पटना एवं बिहारशरीफ से नवादा जाने वाले वाहन पंडितपुर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग पार कर बायें मुड़कर आयुध कारखाना (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) बाईपास होते हुए गिरियक से नवादा जाएंगे. पटना एवं बिहारशरीफ से राजगीर आने वाले वाहन पंडितपुर आरओबी से यू-टर्न लेकर नाहूब मोड़ होते हुए छबिलापुर बाईपास से राजगीर की ओर प्रवेश करेंगे. गया, हिसुआ व नवादा से आने वाली छोटी गाड़ियां नारदीगंज से दाहिने मुड़कर ग्राम पकड़िया मार्ग से खराट होते हुए एनएच-31 द्वारा बिहारशरीफ व पटना की ओर जाएंगी. नवादा एवं गया से हिसुआ की ओर आने वाले बड़े वाहनों को बाबा का ढाबा से गिरियक की ओर मोड़ दिया जाएगा. छबिलापुर से आने वाले सभी वाहन पिल्खी बाईपास से नाहूब मोड़ होते हुए बिहारशरीफ की ओर जाएंगे. — इन जगहों पर बनाये गये ड्रॉप गेट आयुध फैक्ट्री गेट नंबर-02, छबिलापुर मोड़, होटल महाराजा, अम्बेदकर चौक, वीरायतन मोड़, पाण्डु पोखर पार्किंग स्थल, मार्क्सवादी नगर मार्ग, इंडो हॉक होटल के पास रेलवे ओवरब्रिज, वनगंगा, जय प्रकाश उद्यान, पंडितपुर आरओबी के नीचे, नाहूब मोड़, पिल्खी बाईपास मोड़ तथा हरियाली मोड़ पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. — इन जगहों पर पार्किंग स्थल पर्यटकों के लिए चार पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. एक हॉकी मैदान, 2. मेला मैदान , 3. पीटीजेएम कॉलेज मैदान और 4. आरडीएच हाई स्कूल मैदान बनाया गया है. प्रशासन ने नागरिकों एवं पर्यटकों से निर्धारित नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि नववर्ष का उत्सव सुरक्षित और सुगम रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel