सिलाव राजगीर विधानसभा क्षेत्र के बिद्दुपुर फतेहपुर स्थित एक निजी सभागार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने की और संचालन बिगुल सिंह ने किया. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. राजगीर के जदयू विधायक कौशल किशोर ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और 2025 के चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजगीर को विकास और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. भाजपा नेता व सिलाव मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी ने कहा कि बिहार में विकास की गति बनाए रखने के लिए 2025 में नीतीश कुमार को फिर सत्ता में लाना जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. सम्मेलन में पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों की चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं ने विधायक कौशल किशोर को विजयी बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सुधीर सिंह, मोहम्मद अरशद, पंकज सिंह, विपिन बाबू, नवल सिंह, रामानुज सिंह, धर्मेंद्र मुखिया, नरेंद्र कुमार, बबलू सिंह (जिला प्रवक्ता), गोलू कुमार, धीरज कुमार, अशोक कुमार, उमेश प्रसाद, सुरेश सिंह, भूषण सिंह, अस्बेंदु कुमार, पप्पू सिंह, कवि जी, दयानन्द सिंह, नरेन्द्र नेपुरीया, संजीव कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

