15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम ने शहर में बनाये सुविधाओं और सुरक्षायुक्त 28 छठ घाट

बिहारशरीफ नगर निगम ने छठ घाटों पर सुविधाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नगर निगम ने 28 छठ घाटों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई है.

बिहारशरीफ.बिहारशरीफ नगर निगम ने छठ घाटों पर सुविधाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नगर निगम ने 28 छठ घाटों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई है. छठ घाटों पर लाइट, चेजिंग रूम, शौचालय, पेयजल और गोताखोर की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. नगर निगम ने शहर के सात स्थानों को खतरनाक घोषित किया है, जिनमें मघड़ा शीतला मंदिर, मिरदाद रेलवे स्टेशन, लोहगानी, रामचंद्रपुर शिवपुरी सूर्य मंदिर तालाब और बिहार क्लब टिकुलीपर शामिल हैं. इन स्थानों पर विशेष सुरक्षा और अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इसके छठ घाटों पर मेडिकल टीम और अधिकारियों की टीम अर्घ्य के दौरान गश्त करते रहेंगे. कुछ विशेष घाटों में नाव की सुविधा उपलब्ध कराये गये हैं. सभी घाटों पर सुविधा और सुरक्षा के लिए नगर निगम ने दो एजेंसी को जिम्मा सौंपा है. सौंपे गये आदेश में कहा गया है कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के कुल 28 छठ घाटों पर छठ पर्व मनाया जाना है. सभी घाटों पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार चेजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष के निर्माण के लिए पूर्व वर्ष में कार्य की एजेंसी रविंद्र कुमार, उत्सव कैटर्स एंड डेकोरेटरर्स कागजी मोहल्ला एवं रंजीत कुमार, गौतम साउंड एंड टेंट हाउस गढ़पर को कार्य आवंटित किया गया है. क्या कहते हैं अधिकारी- हर छट घाटों पर 50 से 100 ट्यूब लाइट, चार मेटालाइट, एक जनलेटर, दस वाइ दस एवं बीस वाइ बीस पंडाल, एवं साउट सिस्टम, घाट की क्षमता अनुसार चेजिंग रूम, घाट चारों ओर बांस एवं बल्ले से मजबुत बैरिकेडिंग, सभी घाटों पर गोताखोर, एबुंलेंस, पेयजल जैसे जरूरी सुविधा उपलब्ध कराया गया है. कई अधिकारियों की टीम को नियमित गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. दीपक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ शहर में वार्डवार छठ घाट- वार्ड- 06 में आशा नगर धोबी टोला, आशा नगर देवी स्थान, वार्ड-20 में वियावानी छट घाट, वार्ड-48 में मघड़ा शीतला मंदिर, मघड़ा नदी घाट, वार्ड-47 में सर्वाेदय नगर, वार्ड-14 में रेलवे स्टेशन मिरदाद, वार्ड-10 में लोहगानी, टिकुलीपर बिहार क्लब, वार्ड-12 में -इमादपुर, वार्ड-22 में रामचंद्रपुर शिवपुरी सूर्य मंदिर, वार्ड-07 में सूर्य मंदिर आशा नगर वार्ड-08-बसार बिगहा, वार्ड-42 में बाबा मणि राम अखाड़ा, वार्ड-51 में महलपर तकियापर, वार्ड-26 में धनेश्वरघाट तालाब, वार्ड-21में देवीसराय समुदायिक भवन के पास, चकरसपुर नदी घाट, बाजार समिति छठ घाट, वार्ड-31 में सकुनतकला समुदायिक भवन, वार्ड-44 में पैरुमहतो कॉलेज के पास, देवीस्थान पहड़पुरा तालाब, वार्ड-49 में कोसुक नदी घाट, रविदास टोला कोसुक नदी, सिपाहपुल के पास, कोसुक जेल के पास, वार्ड-50 में विजवनपर वार्ड-51-लगड़ी बिगहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें