24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार रही नगर निगम बोर्ड की बैठक, वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत

नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की हुई बैठक कुछ देर के लिये हंगामेदार रही. हालांकि अधिकारियों व कुछ वार्ड पार्षदों की मध्यस्थता एवं मान मनौव्वल के बाद जब बात बनी तो बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ.

नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की हुई बैठक कुछ देर के लिये हंगामेदार रही. हालांकि अधिकारियों व कुछ वार्ड पार्षदों की मध्यस्थता एवं मान मनौव्वल के बाद जब बात बनी तो बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया जिस पर सदस्यों ने बिंदुवार अवलोकन कर चर्चा भी की. बैठक की अध्यक्षता मेयर ने की. इस दौरान नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप मेयर आईशा शाहीन, उप नगर आयुक्त शम्स रजा, सभी सशक्त स्थायी समिति सदस्यगण व वार्ड पार्षद गण एवं कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल वन, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे. यह वार्षिक बजट म्युनिसपल फाईसेंस एक्सपर्ट अमित बसाक के द्वारा तैयार किया गया है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए कुल अनुमानित प्राप्ति 414 करोड़ 67 लाख रुपये जबकि कुल 172 करोड़ 19 लाख अनुमानित व्यय का उपबंध किया गया. इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 242 करोड़ 48 लाख रहने का अनुमान है. बैठक में शहरी गरीबो के लिए आधारभूत सेवाओं के लिए कर्णाकित करने का प्रावधान है जिसमे उपलब्ध राशि का 29.82 प्रतिशत अर्थात 123 करोड़ 66 लाख लगभग रुपया उपबंध किया गया है. इसके अलावे जल-जीवन-हरियाली योजना के अन्तर्गत बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत तालाबों का सौंदर्याकरण के लिए कम से कम 12 करोड़ राशि का उपबंध करने का सुझाव दिया गया. टाउन वेंडिंग कमेटी के द्वारा अस्थायी दुकानों से राजस्व वसूली कराने हेतु सुझाव दिया गया तथा अस्थायी दुकानों का संचालन सुचारु ढंग से करने का सुझाव दिया गया. साथ ही निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रदूषण (यथा वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण आदि) किये जाने पर नियमानुसार दण्ड शुल्क अधिरोपित करने का सुझाव दिया गया ताकि नगर निगम क्षेत्र प्रदूषण रहित हो सके.

वार्षिक बजट एक नजर में

विभिन्न योजनाओं पर कुल अनुमानित खर्च 80 करोड़ रुपये व्यय का अनुमाननगर पालिका के नए भूमि क्रय के लिए एक करोड खर्चमार्केट काॅम्प्लेक्स के लिए पांच करोड़ खर्च

सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख खर्चवृद्धों के लिए आश्रय स्थल 60 लाख खर्चशवदाहगृह एक करोड़ 50 लाख तक खर्चशहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन के लिए 50 लाखस्टैंड का विकास शौचालय के साथ 50 लाखवेंडर जोन पांच करोड़ तक खर्चरोड व नाला निर्माण के लिए 36 करोड़ 80 लाखविभिन्न सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ 80 लाखपब्लिक लाइट के लिए 10 करोड़सफाई उपकरण व वाहन क्रय के लिए पांच करोड़

एंबुलेंस के लिए 50 लाखपुस्तकालय दो करोड़ तक खर्चओपन जिम व पार्क के विकास दो करोड़ 50 लाखप्रेक्षागृह 30 लाख तक खर्चहेल्थ सेंटर निर्माण 50 लाखडस्ट बिन क्रय के लिए 50 लाखपार्किंग विकास मद में 50 लाखइ-रिक्शा चार्जिंग प्वांइट में 30 लाखशौचालय के लिए 50 लाख रुपये तक खर्च

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel