13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी का भार झेल रहे शेखपुरा नगर परिषद के 16 हजार से अधिक लोग

विधानसभा चुनावी घमासान के बीच शेखपुरा में नगर परिषद के द्वारा होल्डिंग टैक्स में 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी के बाद मामला तुल पकड़ने लगा है.

शेखपुरा. विधानसभा चुनावी घमासान के बीच शेखपुरा में नगर परिषद के द्वारा होल्डिंग टैक्स में 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी के बाद मामला तुल पकड़ने लगा है. इस मामले में जहां आम गृह स्वामियों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, यह मुद्दा राजनीतिक रूप से भी गरमाने लगा है. वर्ष 2013 से लागू इस नये दर में बड़े बकायेदार गृह स्वामियों को नोटिस जारी करने के बाद यह मामला गरमाता दिख रहा है. लगभग 50 वैसे बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है. जिन गृहस्वामियों के यहां 20 हजार या उससे अधिक रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर परिषद के इस कार्रवाई से गृहस्वामियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. शहर के गृहस्वामी कहते हैं कि जिस मकान में दो सौ से ढाई सौ रुपया सालाना होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना पड़ता था. अब वही रकम दो हजार से लेकर चार हजार रुपये तक हो गया है. ऐसी स्थिति में लोग लगातार होल्डिंग टैक्स की दर में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग लगातार कर रहे हैं. इसी मांग को पूरी होने के आस में गृह स्वामी होल्डिंग टैक्स की राशि का भुगतान करने से कतरा रहे हैं. इस परिस्थिति में होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदार बन जाने के बाद अब लगातार नगर प्रशासन की नोटिस भेजा गया है. 16 हजार से अधिक गिरीश स्वामियों से 2.25 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य नगर परिषद सूत्रों की माने तो यहां सभी 33 वार्डों में 16 हजार 215 गृह स्वामी होल्डिंग टैक्स के दायरे में है. इन गृह स्वामियों से प्रतिवर्ष 2 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपये का राजस्व उगाही किया जाना है. इसके लिए 18 लाख 63 हजार रुपये का राजस्व वसूली किया जाना है. जुलाई 2025 तक वर्तमान वित्त वर्ष में 57 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स का वसूली भी कर लिया गया है. होल्डिंग टैक्स के नाम पर प्रताड़ना का लग रहा आरोप पूर्व वार्ड सदस्य व जेपी सेनानी राजेंद्र कुमार ने नगर परिषद शेखपुरा के होल्डिंग टैक्स की व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार ने कर बढ़ोतरी में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा भी मनमानी किया जा रहा है. गृह स्वामियों के मकान पर पहले कई गुना इजाफा का कर निर्धारण किया जा रहा है. फिर उसमें सुधार के नाम पर बारगेनिंग भी की जा रही है. अगर इस मामले में जांच की कार्रवाई की जाये तब सारा मामला खुलकर सामने आ जायेगा. नौ सौ वर्ग फुट के मकान के लिए 17 हजार का सालाना टैक्स शहर के चांदनी चौक निवासी श्रवण कुमार ने नगर प्रशासन के करवाई पर कड़ा एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि जिस मकान के लिए सालों से सालाना 243 रुपए मात्रा होल्डिंग टैक्स भुगतान किया जा रहे थे. वैसे मकान पर अब 17 हजार रुपये का कर निर्धारण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 900 वर्ग फीट के मकान के लिए 17 हजार का सालाना होल्डिंग टैक्स कोई मामूली बात नहीं है. नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 25-26 के लिए 35 हजार 800 का होल्डिंग टैक्स भुगतान करने का दूसरा नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि दोनों नोटिस के बाद राशि नहीं जमा करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel