शेखपुरा. सदर प्रखंड के अवगिल गांव में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्यां में महिलाएं जुटी.इस अवसर पर राजद विधायक विजय सम्राट ने महिलाओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.विधायक विजय सम्राट ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे, जिससे महिलाओं को मुख्यधारा में लाया जा सके. इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक एवं उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं का स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर विभिन्न मोहल्ले में विकास एवं स्थानीय समस्याओं से संबंधित स्थानीय लोगों द्वारा कई मांगे भी रखी गई, जिस पर विधायक ने हर संभव पूरा करने का आश्वासन भी दिया. राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एसकेटीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप,विनय यादव, सोनू साव, पूर्व सरपंच पंकज सिंह, ब्रजेश कुमार सुमन, नागमणि राय सहित अन्य लोग मौजूद थे ,वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और महिला सशक्तिकरण के लिए विधायक सम्राट के इस प्रयास को सराहनीय बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

