बिहारशरीफ. पावापुरी थाना क्षेत्र से अगवा नाबालिग लड़की को पुलिस ने शुक्रवार को रांची से बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सोनू कुमार और उसके सहयोगी श्रवण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिग अपने प्रेमी सोनू कुमार के साथ झारखंड के रांची जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के एक किराए के घर में रह रही है. सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने महिला सिपाही की मौजूदगी में छापेमारी की और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद नाबालिग और सोनू कुमार को पावापुरी थाना लाया गया. लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है. साथ ही बीएनएसएस की धारा 183 के तहत न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जांच के क्रम में नाबालिग के अपहरण में श्रवण चौधरी की संलिप्तता भी सामने आयी. पुलिस ने उसे भी विधिवत गिरफ्तार कर लिया. यह मामला 12 सितंबर 2025 को दर्ज किया गया था. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से नाबालिग की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी संभव हो सकी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

