शेखपुरा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना गांव में अचानक घोड़े पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोलकर एक पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की पहचान पचना गांव निवासी शंभू यादव का पुत्र छोटू यादव, चांदो यादव के पुत्र लोटीस यादव तथा ललन यादव के रूप में की गई है. घायलों में दो बालक की हालत नाजुक बताई है. इस बाबत घायल लोटीस यादव के भाई दुर्गा यादव ने बताया कि गांव के शंभू यादव के साथ उसका वर्षों से पुराना भूमि विवाद चल रहा था. जो अभी हाल में ही खत्म हो गया. लेकिन वह भीतर ही भीतर उसके खिलाफ कुचक्र रच ही रहा था. वह आज अपना मकान बनवा रहा था. तभी 7 की संख्या में अलग अलग घोड़े पर सवार हुए हथियारबंद अपराधी गण हमलोगों के ओर हमला कर दिया. घटना के दौरान राइफल के कुंदो से मारपीट कर तीनो को बुरी तरह घायल कर दिया. भागने के दौरान कई चक्र गोलियां भी चलाई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी अपराधी घोड़ों पर सवार होकर उत्तर दिशा की ओर भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों के एक घोड़ा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना घटी है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत मिली है. गांव पहुंचकर इस सिलसिले में दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
09. साइकिल सवार शराब कारोबारी गिरफ्तार
चेवाडा (शेखपुरा) स्थानीय थाना पुलिस ने चकंद्रा मोड के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक साइकिल सवार शराब कारोबारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. चेकिंग अभियान का नेतृत्व चेवाडा थाना अध्यक्ष देव कुमार ने किया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार भी मौजूद थे. इसी दौरान एक साइकिल सवार की संदेह के आधार पर तालाशी ली गई. उसके साइकिल में लटक रहे थैले में 5 लीटर की मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार कारोबारी कमलगढ़ गांव निवासी जाटो पासवान का पुत्र श्री पासवान बताया गया है. जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है.
06.स्टोन कम्पनी के प्लांट पर गोलीबारी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
शेखपुरा. जिले के चेवाडा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आर्म्स एक्ट के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी विवेक यादव उर्फ विवेक राज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. छापामारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष देव कुमार ने किया. छापामार दल में दारोगा हरिनंदन महतो तथा राकेश कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा शहर के इंदाय मोहल्ला निवासी जयशंकर यादव का पुत्र बताया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2023 में घटित एक पत्थर कंपनी के प्लांट पर गोलीबारी करने तथा मारपीट के मामले में इसकी तलाश पुलिस को थी. तबसे यह गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. जबकि इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने कई बार छापामारी की थी. लंबे अरसे से फरार इस गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोर्ट द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया गया था. इस मामले के तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है. गिरफ्तार फरार आरोपी को कड़ी पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

