हिलसा (नालंदा). हिलसा शहर के बिहारी रोड स्थित एक निजी मकान में सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले रविवार को बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता रामजी यादव ने की. ।सामाजिक न्याय मंच के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में पूर्व सांसद दिवंगत विजय प्रसाद के तृतीय पुण्यतिथि मनाने का लिया निर्णय लिया गया. सामाजिक न्याय मंच नालंदा जिला के प्रधान कार्यालय रामजी यादव ने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत विजय प्रसाद के तृतीय पुण्यतिथि 23 सितंबर को मनाने के लिए कार्यकर्ता गुलबंद है. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव को भी साझा किया है. इस मौके पर रामजी यादव, पप्पू यादव,राकेश कुमार ,चंदन तूफानी ,बड़े यादव, मुनीलाल यादव ,पिंटू यादव ,राजीव यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

