13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कतरीसराय थाना में शांति समिति की बैठक

शुक्रवार को थाना परिसर के प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.

कतरीसराय. शुक्रवार को थाना परिसर के प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता थानाघ्यक्ष सत्यम तिवारी ने किया. उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये बीडीओ प्रेम कुमार ने कहा कि मुहर्रम जैसे धार्मिक आस्था का पर्व है. इसमें भाईचारे व आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाऐ रखें. आप लोग हमेशा से अपने क्षेत्र में धार्मिक एकता का मिशाल देते आए हैं. उम्मीद इस बार भी मानवीय एकता कि मिशाल पेश कर अपने क्षेत्र कि अलग पहचान बनायेंगे. साथ ही अपने अगल बगल के वैसे शरारती तथा अपराधी तत्वों पर पैनी निगाह रखें. ताकि शान्ति व्यवस्था बनी रहे. संदेहास्पद स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते नियंत्रण किया जाए. वहीं थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने नसीहत देते कहा कि किसी भी जाति धर्म को आहत करने वाले असामाजिक तत्वों को तथा शराब पीने पिलाने या बेचने वाले कि खैर नहीं होगी समाज के प्रबुद्ध नागरिक होने के साथ आप लोगों का भी दायित्व है. प्रशासन कि मदद कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखें. शान्ति भंग करने वाले लोगों पर मैं कड़ी कार्रवाई करुंगा साथ ही थानाध्यक्ष ने बैड एलिमेंट को चेतावनी देते हुए सावधान किया है कि हमारे थाना क्षेत्र में अवैध कार्यों में संलिप्त किसी भी लोगों को माफ नही करेंगे. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार उर्फ बऊआ जी जीप सदस्य कौशलेंद्र कुमार पूर्व जिप सदस्य तपेन्दर प्रसाद सिंह रणवीर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रजनिश कुमार मुन्ना, दशरथ चौधरी, मुखिया रामजी पासवान, हिमांशु सम्राट नवेन्दु झा पूर्व प्रमुख धनंजय प्रसाद ,अल्ला उद्दिन मो गुड्डू, मो आरिफ, मो रूस्तम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel