18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ की हुई बैठक

शहर के हिरण्य पर्वत पर बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक रविवार को हुई़

बिहारशरीफ़ शहर के हिरण्य पर्वत पर बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक रविवार को हुई़ इस बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव पवन कुमार ने की़ बैठक के दौरान लंबित आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिये आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया़ इस दौरान बताया गया कि हमलोग आठ सूत्री लंबित मांगों की पूर्ति के लिये बीते 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा हमलोगों के हितों की अनदेखी की जा रही है़ बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि डॉ़ अमरदीप के द्वारा हमलोग का मांगपत्र मुख्यमंत्री को देकर हमारी समस्या से अवगत कराया गया़ बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के ग्रामीण विकास विभाग पर पूरा भरोसा है कि हमलोग का मांग जल्द पूर्ण होगा़ बैठक में इन सभी की रहीं उपस्थिति :

बैठक में जिला सचिव मनोरंजन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गिरियक श्रवण कुमार, एकंगरसराय अजीत कुमार, रहुई, मोहित कुमार हरनौत, रामानंदन पासवान थरथरी, रामश्रय कुमार सिलाव, गौतम कुमार, सुदामा कुमार, संजीत कुमार, विक्रम कुमार सिंह, शशिशंकर कुमार, संतोष पांडे, अजीत कुमार, अजय कुमार, शैलेश कुमार, मानिक चंद, अनोज कुमार, अशोक प्रसाद, नीतीश कुमार बर्मा, मनोज प्रभाकर, उपेंद कुमार, मोहम्मद फिरोज आलम, पंकज कुमार, सन्नी कुमार ,आर्यन कुमार, इंद्रसेन पासवान, राजेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, अखलेश कुमार, राजेश रंजन, बबीता कुमार, राखी कुमारी, सुशीला कुमारी, गणिता कुमारी, पप्पू राम, संदीप कुमार, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, सोनू कुमार चौधरी व स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल हुए़ सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक के सहमति से 10 सदस्यीय टीम गठित किया गया जिनका कार्य नालंदा जिला के कोर कमिटी के साथ पंचायत प्रखंड घूम घूम कर समन्वय स्थापित करेंगे जिसमें शामिल सुदामा कुमार, अशोक कुमार, अखलेश कुमार, अजीत कुमार, पप्पू राम, बबीता कुमारी, रिंकी भारती व राहुल कुमार हैं.

संघ की यह सभी आठ सूत्री मांगें :

1.अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक किया जाय.

2.ग्रामीण विकास विभाग के तहत संविदा लागू किया जाए

3. 20000 रूपये महीना लागू किया जाय

4.सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक किया जाए

5.सभी बकाया मानदेय अभिलंब भुगतान किया जाए

6.स्वच्छता कर्मी का मानदेय 10000 रूपये प्रतिमाह किया जाय

7.कार्य अवधि में मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य का चयन किया जाय

8.अविलंब ईपीएफ लागू किया जाए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel